Wednesday, April 24, 2024
Homeबीकानेरनिराश्रित गौवंश के बीच बीकानेर को कैमरे में 'कैद' करने की जद्दोजहद!

निराश्रित गौवंश के बीच बीकानेर को कैमरे में ‘कैद’ करने की जद्दोजहद!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। यहां आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी आए। ऊंटों के करतब, रौबीलों के रौब के साथ वे यहां की परंपराओं व संस्कृति से भी अभिभूत हुए। इस दौरान ऐतिहासिक शहर के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करने को भी वे बेताब नजर आए। रविवार को लक्ष्मीनाथजी मंदिर क्षेत्र में विदेशी सैलानी उस समय अचंभित रह गए जब वहां निराश्रित गौवंश बेखौफ सार्वजनिक जगहों पर घूम रहे थे। उनके बीच मंदिर और आसपास के नजारों को कैमरे में कैद करने के लिए उन्हें बहुत जद्दोजहद करनी पड़ रही थी। प्रशासन ने इस अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के आयोजन की तैयारियों में कहने को तो रात-दिन एक कर दिए, लेकिन निराश्रित गौवंश को सार्वजनिक स्थानों पर रोकने के लिए रत्ती भर भी प्रयास नहीं किए। इसी क्षेत्र में जब कलक्टर अनिल गुप्ता पहुंचे तो क्षेत्र के लोगों ने उनसे मंदिर के आसपास हुए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण के अलावा अन्य समस्याओं के निराकरण की भी मांग की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular