Friday, March 29, 2024
Homeम्हारो बीकानेरसर्द रात में सिर चढ़कर बोला हुनर का जादू

सर्द रात में सिर चढ़कर बोला हुनर का जादू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (ंअभय इंडिया न्यूज)। जब हुनर का जादू और उत्साह सिर चढ़कर बोलता हैं तो सर्द रात भी सहम सी जाती है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला रविवार देर रात संपन्न हुए श्रीवद्र्धमान टैलेन्ट के ग्राण्ड फिनाले में। जहां एक ओर दर्शक कड़ाके की ठंड की परवाह किए बिना अपने चहेते प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर प्रतिभागी भी अपने जोश और जुनून के साथ खिताब जीतने के लिए अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे थे। पिछले कई दिनों से बीकानेर संभाग की प्रतिभाओं को तराशने व मंच देने के उद्देश्य से चल रहे द्वितीय श्रीवद्र्धमान टैलेन्ट हन्ट शो के मेगा फाइनल में बीकाणा सुर सम्राट, बीकाणा नृत्य सम्राट और नन्हें नृत्य सम्राट का चयन हुआ।

बीकाणा नृत्य सम्राट (नृत्य) सीनियर वर्ग और बीकाणा सुर सम्राट (गायन) में चुने गए प्रतियोगियों को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, फस्र्ट रनर अप को 7100 रूपये व द्वितीय रनर अप को 4100 रूपये का पुरस्कार दिया गया। नन्हें नृत्य सम्राट के विजेता को 7100 रूपये, फस्र्ट रनर अप को 4100 रूपये और द्वितीय रनर अप को 3100 रूपये और साथ में ट्रॉफी, मैडल व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसके अलावा सीरिज प्राइजेज भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अंतिम 7-7 प्रतियोगियों में से बीकाणा नृत्य सम्राट का खिताब रूचिका बागड़ी, प्रथम उपविजेता गायत्री मोहता, द्वितीय उपविजेता सुनील को मिला। नन्हें नृत्य का खिताब सलीम खान, प्रथम उपविजेता कृतिका सुथार, द्वितीय उपविजेता समीक्षा राजपुरोहित को मिला। वहीं दूसरी ओर बीकाणा सुर सम्राट का खिताब सोमेश जावा, प्रथम उपविजेता सोहिल खान, द्वितीय उपविजेता ऋषि पुरोहित को मिला। प्रतियोगिता में मेरी आवाज़ के जजेज मुरारी शर्मा, मगन कोचर, आभा शंकरन, थिरकते कदम में जजेज प्रज्ञा शर्मा, विनीता चौधरी, डॉ. कल्पना शर्मा ने प्रतिभागियों के चयन में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। वहीं फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर, एक्टर श्रीवास नायडू (मुम्बई) व उनका साथ निभाने के लिए अंकशास्त्री कुमार गणेश, उद्योगपति हरि बुधिया (रांची), किशन बाजला (भुवनेश्वर), मोहता रसायनशाला के ट्रस्टी शशि मोहता, प्रबंधक कर्नल हेमसिंह शेखावत, महापौर नारायण चौपड़ा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
श्रीवद्र्धमान टैलेन्ट हन्ट की निर्देशिका ऋतु कोठारी ने सभी आगंतुकों सहित कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोगियों रवि पारीक, मानमल कोठारी, राजेश अग्रवाल, निर्मल खत्री, धरमवीर नाहटा, मोहम्मद सलीम डार, जावेद डार, प्रेम गहलोत, बेला, जया, रूचिका, सुशील, अरविन्द, प्रमा, ऋषभ, अक्षत, प्रर्यूषा, प्रणव, ओम, सुनील चौरडिय़ा, ताहिर हसन, चांद आदि एवं सभी दर्शकों का आभार ज्ञापित किया। कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम की तीसरी कड़ी राज्य स्तरीय होगी एवं जल्द ही तिथियों की घोषणा कर दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular