Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरगहलोत की चेतावनी- ...नहीं तो कलक्ट्रेट परिसर को ही बना देंगे गौशाला

गहलोत की चेतावनी- …नहीं तो कलक्ट्रेट परिसर को ही बना देंगे गौशाला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में संचालित पशुओं की डेयरियों को बेदखल करने से पहले प्रशासन को उन्हें जमीन आदि पर्याप्त संसाधन देने होंगे। इसके बगैर यदि किसी डेयरी संचालक को नोटिस दिया या मुकदमा दर्ज किया गया तो हम कलक्ट्रेट परिसर में ही पशुओं का जमावड़ा कर देंगे। वहीं पर गायों को चारा खिलाया जाएगा और वहीं पर दूध निकाल जाएगा।

यह चेतावनी कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है। कांग्रेस की ओर से निराश्रित गौवंश की समस्या को बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किए जाने के बारे में जानकारी देते हुए कांगे्रस नेता गहलोत ने कहा कि जब तक प्रशासन और सरकार निराश्रित पशुओं की समस्या के समाधान के लिए स्थायी प्रबंध नहीं कर देंगी तब तक हम धरना जारी रखेंगे। चाहे हमें धरना छह दिन दिना पड़े या फिर छह माह तक। उन्होंने कहा कि नगर निगम से लेकर केन्द्र तक भाजपा की सरकार है, इसके बावजूद निराश्रित पशुओं की समस्या का समाधान नहीं हो रहा। गाय के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा का असली चेहरा अब आमजन के सामने आ गया है।
शहर में आती ही क्यों हैं पॉलीथिन?
कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत शहर में पॉलीथिन थैलियों के बढ़ते उपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रशासन इसके नाम पर केवल नौटंकी कर रहा है। गहलोत ने कहा कि जब पॉलीथिन के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध है तो फिर ये बाहर से यहां तक आती ही क्यों है? जितने भी साधनों-संसाधनों से आती है वहीं पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती? गहलोत ने कहा कि पॉलीथिन थैलियां खाने से हजारों पशुओं की जान जा रही है, लेकिन प्रशासन और सरकार इसके प्रति गंभीर नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular