Tuesday, April 16, 2024
Homeबीकानेरखुली जेल से भागने की 'खुली छूट'!

खुली जेल से भागने की ‘खुली छूट’!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। यहां बीछवाल क्षेत्र में स्थित खुली जेल से कैदियों को भागने की मानो ‘खुली छूट’ मिली हुई है। तभी तो यहां से आए दिन कैदी भाग छूटते हैं। और उन्हें पकडऩा तो दूर, उनकी फरारी का मुकदमा भी कई महीने बीत जाने के बाद पुलिस थाने में दर्ज हो पाता है। ऐसे में कैदियों के लिए यहां की खुली जेल आजाद होने का सबसे बढिय़ा साधन बन गई है।
बीछवाल खुली जेल से पांच कैदियों के फरार होने का मुकदमा संबंधित बीछवाल पुलिस थाने में मंगलवार को दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक संगीन जुर्म में सजायाफ्ता कैदी अल्लादीन पुत्र जमालदीन, रेणू उर्फ राजवीर पुत्र बाबूसिंह मीणा, सुनील सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, शंकर सिंह पुत्र भंवरलाल और तेजपाल सिंह पुत्र मिठू सिंह को बेहतर चाल-चलन के चलते केन्द्रीय कारागार बीकानेर से खुली जेल में भिजवा दिया गया था। जहां से उक्त पांचों कैदी एक-एक कर फरार हो गए हैं। फरार कैदियों में से अल्लादीन शाह गत 4 नवम्बर 2015 की रात को फरार हुआ था। कैदी रेणू उर्फ राजवीर गत एक नवम्बर 2017 की रात को, सुनील सिंह 15 दिसम्बर 2017 को, शंकर लाल 17 दिसम्बर 2017 को, तेजपाल सिंह 15 जनवरी 2018 खुली जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए फरार हो गया। बताया जाता है कि इनमें से एक कैदी तो प्रदेश में किसी जगह पर संगीन वारदात के आरोप में पकड़ा भी जा चुका है। उसे बीकानेर पुलिस वापस यहां लाने की तैयारी में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular