Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरकरोड़ों की जमीन छुड़ाने के लिए यूआईटी ने कसी कमर

करोड़ों की जमीन छुड़ाने के लिए यूआईटी ने कसी कमर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के कई स्थानों पर भू-माफिया के चंगुल में फंसी जमीन को छुड़ाने के लिए नगर विकास न्यास प्रशासन ने कमर कस ली है। आने वाले दो-तीन दिनों में न्यास की जेसीबी का पंजा चल सकता है। शहर के अंदरुनी क्षेत्र में संसोलाव तालाब से करमीसर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर न्यास की करोड़ों रुपए की जमीन है। इस पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हो रखे हैं। न्यास प्रशासन पिछले कुछ दिनों से यहां जेसीबी के माध्यम से साफ-सफाई का काम भी करवा रहा है।

बताया जाता है कि आने वाले दिनों में अपनी जमीन को न्यास अपने कब्जे में ले सकता है। उल्लेखनीय है कि न्यास की इस क्षेत्र के अलावा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी काफी जमीन पर भू-माफिया काबिज हैं, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते न्यास कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। न्यास में जब से नए सचिव आर. के. जायसवाल की नियुक्ति हुई है, तब से हालांकि कई जगह न्यास ने अपनी जमीनें छुड़ाई हैं। न्यास के दफ्तर में अतिक्रमण को लेकर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। इन शिकायतों का यदि बिना राजनीतिक दबाव के निस्तारण करें तो न्यास को करोड़ों रुपए की जमीन मिल सकती है।
अब देखना यह होगा कि न्यास प्रशासन राजनीतिक दबाव को ठेंगा दिखाते हुए किस तरह अपनी जमीनें छुड़ाकर अपना खजाना भरने की कवायद कर पाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular